Navratri Outfit Inspiration: नवरात्रि बस आने ही वाली है, नौ दिनों के इस त्योहार को ख़ास बनाने के लिए अगर आपने अपने लिए आउटफिट ढूंढना शुरू कर दिया है तो आप जाह्नवी कपूर के इस घागरे से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
जाह्नवी कपूर की तरह घाघरे को इस तरह स्टाइल करके आप नवरात्रि की पूजा से लेकर डांडिया नाइट तक में शामिल हो सकते हैं. शानदार बंधनी और वल्ली घागरे में जाह्नवी कपूर फेस्टिवल वाइब दे रही हैं. इसमें रेशम सिक्विन और सोने के कसाब से हाथ से कढ़ाई की गई है. इस आउटफिट को अबूजानी संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है.
जाह्नवी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए चोकर और इयररिग्स पहने हैं और स्लीक बन बनाया वहीं अपने देसी लुक के लिए छोटी बिंदी लगाई है. इस वीडियो को जाह्नवी कपूर और अबूजानी संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जिसके कैपशन में जाह्नवी ने कल्याण ज्वेलर्स को टैग किया तो अबूजानी संदीप खोसला ने घागरे की डीटेल्स बताई.
फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट लुक वाले इस सेट को आप अपने पर्सनल स्टाइल के हिसाब से स्टाइल कर सकते हैं. अगर आप अपने नवरात्रि लुक को एक मॉडर्न टच देना चाहते हैं, तो आप घागरे को एक व्हाइट शर्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं और अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंडो-वेस्टर्न लुक चाहते हैं, तो आप ट्रेडिशनल ब्लाउज़ को डेनिम के साथ ट्राई कर सकते हैं.
यह भी देखें: Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि शुरू होने की सही तिथि, इस मुहूर्त में करें घट स्थापना