Nayanthara-Vignesh Wedding: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके लुक की हर ओर काफी चर्चा हो रही है. अपनी शादी के दिन नयनतारा और विग्नेश एकदम मेड फॉर इच अदर (Made for each other) लगे.
अपने D-Day पर नयनतारा ने ऑल रेड लुक कैरी किया था जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रहीं थी. लाल साड़ी के साथ ग्रीन एमरल्ड ज्वेलरी उनके पूरे लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था. उन्होंने ग्रीन एमरल्ड चोकर पर मल्टी लेयर्ड लॉन्ग नेकपीस पहना. ग्रीन एमराल्ड ईयरिंग्स, मांग टीका, ब्रेसलेट्स ने नयनतारा की खूबसूरती में चार चांद लगाए. पति के नाम वाली मेहंदी भी खूब फ्लॉन्ट हो रही थी,
नयनतारा का वेडिंग लुक जितना ही सिंपल दिखा वो उतना ही ग्रेसफुल और एलिगेंट भी था. सिर्फ ब्राइड नयनतारा ही नहीं बल्कि दूल्हा बने विग्नेश ने भी खूब अपने वेडिंग लुक में खूब जंच रहे थे. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट और लुंगी के साथ शॉल कैरी की थी. विग्नेश की सादगी और नयनतारा के ग्रेस ने यकीनन दोनो के वेडिंग लुक को एकदम परफेक्ट बना दिया.
शादी के बाद विग्नेश ने अपने ट्विटर पर शादी की कुछ तस्वीरें कर अपनी पत्नी को अपने फैंस से बेहद ही रोमांटिक अंदाज में परिचय करवाया. उन्होंन तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- नयन मैम से कादम्बरी तक... Thangamey से मेरी बेबी तक. फिर Uyir और मेरी कनमनी भी... अब मेरी पत्नी. उनकी ये तस्वीरें वाकई मस्ट वॉच हैं.