Aryan Khan's Clothing Brand Launches New Collection: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL X ने अपने नए कलेक्शन को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Triple Threat X-2 रखा गया है. नया कलेक्शन अपनी कीमत की वजह से अब चर्चा में आ गया है. कलेक्शन की प्राइस रेंज INR 16,000 से 99,000 तक के बीच है.
इस नए कलेक्शन में हुडीज़, डेनिम जैकेट, टी शर्ट्स, क्रॉप टॉप और कार्गोज़ पैंट्स शामिल हैं. आइये इनकी कीमत के बारे में जानते हैं. इस एडिशन में इस डेनिम जैकेट को शामिल किया गया है जिसकी कीमत 99 हजार रुपये है. वहीं हुडीज़ की कीमत INR 40,000 से 41,000 रुपये है.
क्रॉप टॉप की बात करें तो इस आर्यन खान के ब्रैंड से आप इन्हें INR 16,000 तक में खरीद सकते हैं. कलेक्शन लॉन्च के पोस्टर में शाहरुख और आर्यन ने जो टीशर्ट पहनी हैं इनकी कीमत लगभग INR 21,000 है. इस कलेक्शन में कार्गो पैंट्स भी हैं जिनका प्राइज 35,000 रुपये तक है.
वहीं बात अगर आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रैंड D'YAVOL X के 2023 के एडिशन की करें तो तब प्राइज काफी हाई थे, इस बार कपड़ों की कीमत पहले के मुकाबले से कम रखी गई है. 2023 के कलेक्शन में एक आउटफिट की कीमत 2 लाख रुपये तक थी.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week Day 5: जान्हवी से लेकर माधुरी तक, 5वें दिन इन सेलेब्स ने फैंस को किया हैरान