Niacinamide Serum: आजकल लोग फेस क्रीम (face cream) से फेस सीरम (face serum) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है नियासिनमाइड. ये सीरम बहुत प्रचलित है और विटामिन B (vitamin b) का फॉर्म है.
1. रिंकल की प्रॉब्लम से बचाए
नियासिनमाइड आपकी स्किन से नमी को कम नहीं होने देता. जिसकी वजह से आपको समय से पहले रिंकल की प्रॉब्लम नहीं होती है.
2. ऑयल कंट्रोल करता है
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नियासिनमाइड आपको ऑयल कंट्रोल करने में मदद करेगा. ये आपके बढ़े हुए पोर्स को भी छोटा करता है.
3. रेडनेस से आराम दिलाए
नियासिनमाइड मुहासों की समस्या और चेहरे की रेडनेस को कम करता है.
4. एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर
नियासिनमाइड एंटी-ऑक्सीडेंट से भरा हुआ होता है. ये एक बैरियर बनकर आपके सेल्स को हार्मफुल टॉक्सिन्स से बचाता है.
5. हाइपरपिगमेंटेशन कम करे
नियासिनमाइड डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिगमेंटेशन को भी हल्का करने में मदद करता है. इससे आपकी स्किन एक समान दिखती है.
नियासिनमाइड सीरम को आप दिन में एक या दो बार लगा सकते हैं. फेसवाश करने के बाद सबसे पहले नियासिनमाइड सीरम लगाएं और फिर मॉइस्चराइज़र और दिन में सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.
इसको ट्राई करने से पहले इसका पैच टेस्ट ज़रूर करें और शुरुवात सिर्फ 2% या 5% नियासिनमाइड सीरम से करें.
Pro tip - किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.