अनंत और राधिका की शादी सेरेमनी में अब दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. अंबानी फैमिली ने वंचितों के लिए एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया.अंबानी ने मुंबई के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें 50 कपल शामिल हुए.
सामूहिक विवाह में बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने एक बार फिर अपनी लाल रेशमी साड़ी से सुर्खियां बटोर लीं. साड़ी पर लिखा पवित्र गायत्री मंत्र, साथ ही सुनहरे धागों की अनूठी कढ़ाई भी शामिल थी. उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत गुट्टापुसालु नेकलेस, बड़े स्टड इयररिंग्स और ग्लैमरस मेकअप के साथ पूरा कि. नीता ने भगवान कृष्ण की तस्वीर वाली रेड कलर की पोटली भी ले रखी थी.
ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल एक साथ सामूहिक विवाह की रस्मों में शामिल हुए. बॉर्डर पर गोल्डन लेसवर्क वाले मस्टर्ड जॉर्जेट शरारा सेट में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लूज हेयर, मैचिंग ईयररिंग्स और लाल बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा.
आनंद ने उन्हें एक हाथीदांत सफेद कुर्ता और मैचिंग पायजामा पहनाया, साथ ही कई रंगों के साथ फूलों से सजा एक सफेद अलंकृत वास्कट भीएड किया. रिंपल और हरप्रीत के घर से ईशा के शरारा सेट की कीमत डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹110,000 है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की लव स्टोरी वाकई किसी सपने जैसी है. बचपन के दोस्त थे, फिर उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने 2018 में एक साथ अपनी पहली फोटोज शेयर करके अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया. यह जोड़ा 12 जुलाई को शादी करने वाला है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की लव स्टोरी वाकई किसी सपने जैसी है. बचपन के दोस्त थे, फिर उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने 2018 में एक साथ अपनी पहली फोटोज शेयर करके अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया. यह जोड़ा 12 जुलाई को शादी करने वाला है.
ये भी देखें: Ajay और Tabu की फिल्म हुई पोस्टपोन मेकर्स को सताया 'कल्कि' का डर? मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी