Festival No Makeup Look: Makeup yet No-Makeup... इन दिनों नो मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है. घर हो, ऑफिस हो, कॉलेज से लेकर किसी भी तरह के पार्टी फंक्शन में इसे कैरी किया जा सकता है. जो आपको ऐसा लुक देता है जैसे कि आपने मेकअप ही ना किया हो. चलिये बताते है. नो मेकअप लुक के लिए कौन-कौन से प्रोडक्ट्स की ज़रूरत होती है
यह भी देखें: Diwali 2022: कहीं बिगड़ ना जाए आपके नेल्स की खूबसूरती, ये हैं मैनीक्योर और पेडिक्योर के साइड इफेक्ट्स
मॉइस्चराइज़र
फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाए, इससे स्किन हाइड्रेटेड रहेगी.
फाउंडेशन
फेस को मॉइस्चराइज़ करने के बाद बीबी क्रीम या फाउंडेशन लगाएं. इससे स्किन क्लियर और ईवन टोन दिखेगी
यह भी देखें: Rosemary Oil: गिरते-झड़ते बाल, डैंड्रफ, सफेद बाल से हैं परेशान, आज़माइये रोज़मेरी ऑयल
कंसीलर
डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स को छुपाने का काम करता है कंसीलर. दाग-धब्बों पर कंसीलर अप्लाई करने से स्किन फ्लॉलेस लगती है
काजल
आंखों में काजल लगाने से आंखें ना सिर्फ सुंदर लगती हैं बल्कि बड़ी भी लगती है. सिर्फ काजल लगा लेने से बहुत हद तक मेकअप वाला लुक मिल जाता है. इसीलिए अपने नो मेकअप लुक के लिए काजल को ज़रूर किट में शामिल करें
मस्कारा
अगर आप काजल नहीं लगा रहे तो सिर्फ मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से आखों को बिना किसी मेकअप के हाईलाइट किया जा सकता है. नो मेकअप लुक के लिए कलरफुल नहीं बल्कि ट्रांसपेरेंट मस्कारा ऑप्ट करें
लिप टिंट/ ग्लॉस
नो मेकअप लुक के लिए लाइट या न्यूड लिप्सटिक लगा सकते हैं. इसके अलावा लिप ग्लॉस या टिंटेड लिप बाम भी ऑप्शन में हैं जो इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं.
यह भी देखें: Microblading Treatment: क्या है माइक्रोब्लेडिंग ट्रीटमेंट, जो आपके फेस को दे सकता है नया लुक