Ombré Saree Fashion Trend: टिश्यू साड़ी ट्रेंड के बाद अब ऑम्ब्रे शिफॉन साड़ी इन दिनों काफी फैशन में है. "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" में आलिया भट्ट की साड़ियों से लेकर श्लोका अंबानी के पिंक ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी तक तक, ये लेटेस्ट ट्रेंड फैशन वर्ल्ड को रूल करने के लिए रेडी है.
हालही में, श्लोका अंबानी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ओम्ब्रे पिंक शिफॉन साड़ी में दिखीं, जो नेटिजेन्स को काफी पसंद आया. रेट्रो ब्लाउज के साथ मिनिमल एक्सेसरीज और हाई हील्स में बेहद अट्रैक्टिव दिखीं.
श्लोका अंबानी की ऑम्ब्रे साड़ी में फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. यूजर्स ने उन्हें "personifying elegance" और "exceptionally beautiful." बताया
श्लोका अंबानी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई शानदार साड़ी पहनी हुई थी. साड़ी में ओम्ब्रे डिज़ाइन है, जो रानी और पिंक का कॉम्बिनेशन है. साड़ी पर फ्लावर प्रिंट, रिबन और सिक्वन का काम किया हुआ है.
ओम्ब्रे शिफॉन एक तरह का फेब्रिक है जिसमें जिसमें हल्के से गहरे या एक रंग से दूसरे रंग में धीरे-धीरे कलर ब्लेंड होता है. शब्द "ओम्ब्रे" फ्रांसीसी शब्द से आया है जिसके मतलब होता है "छायांकित" या "स्नातक"
ओम्ब्रे शिफॉन में, इस ऑम्ब्रे इफेक्ट को फेब्रिक पर इस तरह से रंगकर प्राप्त किया जाता है जिससे रंगों का एक स्मूद ट्रांजिशन होता है, आमतौर पर एक छोर पर हल्के रंग से दूसरे छोर पर गहरे रंग तक. इस फैब्रिक का इस्तेमाल अक्सर फैशन में किया जाता है, खासतौर से साड़ी, कपड़े और स्कार्फ आउटफिट्स बनाने के लिए.
यह भी देखें: Winter Fashion Tips: आपका पुलोवर यूं बन जाएगा फैशनेबल ऑफ शोल्डर टॉप, ट्राई कीजिए ये आसान ट्रिक