Onion Juice For Hair: प्याज़ के रस को बालों में लगाने से कई फायदे होते हैं इसलिए आजकल ज़्यादातर हेयर केयर प्रोडक्ट्स में अनियन का इस्तेमाल होने लगा है. लेकिन अगर आप घर पर ही प्याज़ का रस बालों में लगाने का सोच रहे हैं तो उससे पहले ज़रूरी बातों को नोट कर लें.
- लगाने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट करें ताकि कोई एलर्जी या इरिटेशन न हो.
- प्याज़ का रस बहुत स्ट्रांग होता है इसलिए इसमें पानी या एलोवेरा मिलाकर लगाएं.
- प्याज़ की बदबू बहुत स्ट्रांग होती है इसलिए सोने से पहले हेयर वॉश ज़रूर कर लें.
- फ्रेश प्याज़ का रस यूज़ करें, पैकेट वाला नहीं.
- प्याज़ के रस को छानने के बाद ही लगाएं ताकि बीच-बीच में प्याज़ के टुकड़े न आएं.
- प्याज़ के रस को लगाने के बाद माइल्ड शैम्पू से वॉश करें ताकि बदबू निकल जाए.
- प्याज़ के रस से बाल ड्राई हो सकते हैं इसलिए कंडीशनर लगाने की कोशिश करें.
यह भी देखें: Kansa Wand Massager: चेहरे पर चमक लाने के लिए कांस्य वॉन्ड से करें मसाज, एक्टर ने शेयर किया तरीका
प्याज के रस के बालों के लिए फायदे:
- प्याज़ के रस में मौजूद सल्फर और पोषण तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपके बाल लम्बे और घने हो सकते हैं.
- प्याज़ के रस का इस्तेमाल डैंड्रफ से निजात पाने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह स्कैल्प को स्वस्थ बनाने में मदद करता है.
- प्याज़ के रस में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को मजबूती देने में मदद कर सकते हैं और उन्हें टूटने से बचा सकते हैं.
- प्याज़ के रस का उपयोग रूसी को कम करने में मदद कर सकता है.