Open Pores On Face: हम सभी की स्किन पर ओपन पोर्स (Open Pores) होते हैं जिनसे पसीना और गंदगी बाहर निकलती है. स्किन में पोर्स यानि रोमछिद्र होना एक आम बात है. लेकिन अगर आपके फेस पर मेकअप के बाद पोर्स अधिक दिखने लगते हैं तो हो सकता है कि आप गलत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हो.
स्किन एक्सपर्ट जुश्या सरीन ने इंस्टाग्रम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि ओपन पोर्स दिखने के पीछे का कारण क्या है. उन्होंने सलाह दी कि सिर्फ ऐसे स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स ही यूज़ करें जो कि नॉन-कॉमेडोजेनिक हों.
नॉन-कॉमेडोजेनिक का मतलब है कि आपके पोर्स क्लॉग यानि बंद नहीं होंगे. क्योंकि जब आपके पोर्स क्लॉग होते हैं तब वो और अधिक फैल जाते हैं और चेहरे पर साफ़-साफ़ नज़र आने लगते हैं.
आप अगर बिना मेकअप के भी ओपन पोर्स से परेशान हैं तो आप अपने चेहरे पर बर्फ लगाएं और फेस स्क्रब का इस्तेमाल कम से कम करें.
यह भी देखें: Cleansing Balm: मिसेलर वॉटर को क्लेंज़िंग बाम ने किया रिप्लेस, क्यों है ये बेहतर