कांस फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण (Cannes Deepika look) पर हर किसी की नज़रें टीकी हुई हैं. जहां उन्होंने अब तक की अपनी हर लुक को बेहद सिंपल और क्लासी (Deepika orange look) रखा. वहीं ऑरेंज में उनका नया ड्रीमी सुपर सिजलिंग (Deepika falls) लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
ये भी देखें: 75th Cannes Festival: रेट्रो लुक के साथ दीपिक पादुकोण ने दी रिफ्रेशिंग वाइब, कैंडिड पोज़ेज में आईं नज़र
एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर Ashi Studio के ऑरेंज वन ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग गाउन में नज़र आईं. गाउन के साथ फ्रिल स्टाइल लॉन्ग ट्रेल उनकी लुक को और ग्लैमरस बना रही था.
ऑरेंज गाउन के साथ एक्ट्रेस ने सी ग्रीन कलर के स्टेटमेंट ईयररिंग्स पेयर किए थे. मेकअप की बात करें तो लाइट ब्राउनिश लिपस्टिक और आंखों पर लाइट ब्राउन आईशैडो उनके फीचर्स को हाइलाइट कर रहा था. मेसी बालों के साथ एक्ट्रेस स्टाइलिश डीवा लग रही थीं.
ये भी देखें: CANNES 2022: ‘लाल परी’ बनकर एक बार फिर रेड कार्पेट पर उतरीं दीपिका, जानिये उनके लुक की पूरी डिटेल