Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज यानि 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए है. ये शादी उदयपुर (Udaipur) के द लीला पैलेस (The Leela) में काफी धूम-धाम से हुई है.
अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें आखिरकार सामने आ ही गई. और ये कहना गलत नहीं होगा कि इंतेज़ार का फल मीठा होता है. शादी में परिणीति ने बेज गोटा पट्टी लेहंगा पहना और साथ में एमराल्ड जूलरी भी पहनी.
इतना ही नहीं शादी के इस जोड़े में जो खास है वो है इसका दुपट्टा. इस दुपट्टे में दुल्हे राजा का नाम लिखा गया है. बता दें कि परिणीति के लहंगे को डिज़ाइनर मनीश मलहोत्रा (Manish Malhotra) ने डिज़ाइन किया है.
वहीं राघव चड्ढा सफेद शेरवानी और बेज कलर की पगड़ी में नज़र आए. उन्होंने अपने लुक को टैन शूज़ और व्हाइट दुपट्टे के साथ पूरा किया. जिसे उनके मामा और फैशन डिज़ाइनर पवन सचदेवा ने डिज़ाइन किया है.
बता दें कि परिणीति और राघव की सगाई 13 मई, 2023 को दिल्ली में हुई थी और अब चार महीने बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए है.
यह भी देखें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: संगीत से पहली तस्वीर आई सामने, देखें कपल ने क्या पहना