Parineeti-Raghav Wedding: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और कपल इसके लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं जहां उनका शानदार स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि परिणीति शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया हुआ बेसिक पेस्टल लेहंगा पहनने वाली हैं जो कि एकदम सिंपल और रॉयल होगा.
इसके अलावा परिणीति को तैयार करने वाले मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी टीम भी दिल्ली से जाने वाली है जो कि परिणीति को दुल्हन के रूप में तैयार करेगी.
यह भी देखें: Parineeti Chopra Weight Loss: 86 किलो की थीं परिणीति चोपड़ा, इस डायट को फॉलो कर घटाया 28 किलो वज़न
23 सिंतबर को परिणीति और राघव की चूड़ा सेरेमनी होगी. 24 सितम्बर को दिन में शादी के बंधन में बंधेंगे और रात को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा.
20 सितंबर से शादी के प्री वेडिंग फंक्शन दिल्ली में शुरू हो चुके हैं.
एयरपोर्ट पर परिणीति रेड ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक में नजर आईं. साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए एक्ट्रेस ओपन हेयर लुक में खूबसूरत दिख रही थी. कपल चेहरे पर खुशी और निखार बता रहा था कि शादी को लेकर वो कितना खुश हैं.
वहीं राघव ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को देखते हुए स्माइल भी दी.
यह भी देखें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: एक-दूजे का होने उदयपूर निकला कपल, एयरपोर्ट पर शरमाते दिखें दुल्हा