Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए है. जब से कपल की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं तबसे ही हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है.
चलिए अब हम बात करते हैं परिणीति के कलीरो (Parineeti's Kaliras) की, ये कलीरे कोई नॉर्मल कलीरे नहीं हैं बल्कि परिणीति और राघव की प्रेम कहानी से जुड़े हुए हैं.
इन कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिज़ाइन किया है. इस कलीरों को ध्यान से देखने से दिखाई देगा कि, कपल के नाम का पहला अक्षर, एक ओंकार का प्रतीक, एक पंजाब मील का पत्थर, एक कॉफी मग, एक रेड लंदन बस, एक टेलीफोन बूथ. कलीरों में मयूज़िकल ऑर्नामेंट्स भी शामिल थे, जिनमें पियानो कीज़, ट्रेबल क्लीफ़, विंटेज ग्रामोफोन शामिल हैं.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की कहानी एक ब्रेकफास्ट टेबल पर शुरू हुई थी जो अब शादी तक पहुंच गई है.
यह भी देखें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: शादी की तस्वीरें आईं सामने, व्हाइट और बेज थीम ने फिर किया कमाल