Paris Haute Couture Week: जान्हवी कपूर ने Paris Haute Couture week में अपने इंटरनेशनल रनवे की शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपने डेब्यू वॉक के लिए राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना.
एक्टर ने एक शानदार ब्लैक मरमेड स्टाइल स्कर्ट पहनी, जिसमें गिल्ड टेक्सचर और एक ड्रमैटिक ट्रेन थी. जान्हवी ने इस होलोग्राफिक स्कर्ट को स्ट्रैपलेस ब्लैक सीक्विन बस्टियर टॉप के साथ पेयर किया. वह राहुल मिश्रा के कलेक्शन 'ऑरा' को प्रेज़ेंट करने के लिए बाकि मॉडलों के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आईं.
जान्हवी ने अपने हेयरस्टाइल के लिए हल्के वेव्स को चुना. मेकअप की बात करें तो उन्होंने शिमरी आंखों और न्यूड लिप मेकअप किया. जान्हवी ने इस लुक के साथ ज्यादा जूलरी कैरी नहीं की हैं, उन्होंने सिर्फ हाथों में रिंग्स पहनी हैं.
जान्हवी के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्हें आखिरी बार 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा गया था. सिनेमाघरों में उनकी अगली फिल्म 'उलझ' होगी जिसके बाद वह 'देवरा: पार्ट 1' में दिखाई देंगी, जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म भी होगी. एक्टर को राम चरण और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के साथ एक फिल्म के लिए भी चुना गया है.
यह भी देखें: Shraddha Kapoor फ्लोरल पिंक पैंट सूट में लगीं बेहद खूबसूरत, मॉनसून के लिए परफेक्ट है आउटफिट