फेमस डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने 2024 पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया के लिए ऑफिशियल अटायर डिजाइन करने के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें वह अपने रेडी-टू-वियर मेन्सवियर लेबल, तसवा को लॉन्च कर रहे हैं.
अपकमिंग ओलंपिक की ओपनिंग और क्लोज़िंग नाइट किसी फैशन इवेंट से कम नहीं होंगी, जिसमें टीम अपने कपड़ों के जरिए देश की विरासत को दिखाएंगे. टीम इंडिया के पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनेंगे, जबकि स्पोर्ट्स वुमेन इकत-इंस्पायर्ड साड़ियों में नज़र आएंगी, जिनमें भारत के तिरंगे के कलर्स सैफरन और ग्रीन के डिजिटली प्रिंटेड पैनल्स और आइवरी बेस पर नीले बटनहोल होंगे, जो शांति और एकता के प्रतीक हैं.
मिनिस्टर ऑफ यूथ अफेयर एंड स्पोर्ट्स डॉ मनसुख मंडाविया का ऑफिशियल स्टेटमेंट 30 जून, 2024 को शेयर किया गया. उन्होंने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की प्रेजिडेंट डॉ पीटी उषा की उपस्थिति में टीम इंडिया की ऑफिशियल सेरेमोनियल ड्रेस के बारे में बताया. तरुण तहिलियानी ने बनारसी रेशम और ब्रोकेड जैसे कपड़ों को शामिल करते हुए भारत के तिरंगे को अपनाया. एक सेरिमोनियल ड्रेस बनाते समय, ट्रेडिशमल एस्थेटिक्स को मॉर्डन कंफर्ट के साथ मिलाने की कोशिश की है.
पेरिस ओलंपिक 2024, आधिकारिक तौर पर XXXIII ओलंपियाड खेल, पेरिस, फ्रांस में होने जा रहे हैं. यह खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होंगे. पेरिस तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा, इससे पहले 1900 और 1924 में यहां खेल हुए थे.
यह भी देखें: Paris Haute Couture Week: मरमेड आउटफिट में Janhvi Kapoor ने किया डेब्यू, देखें कैसा है उनका लुक