Party Looks: इस शादी पार्टी सीजन में कुछ हटके ट्राई करना है तो एक्टर रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) के बताए आइडियाज को फॉलो कर सकते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने 3 पार्टी लुक्स शेयर किये हैं.
आप कॉर्सेट को ड्रेप स्कर्ट के साथ पहन सकते हैं. आप चाहें तो अपने कॉर्सेट को जीन्स के साथ भी पहन सकते हैं.
चाहे मोनोक्रोम लुक में हो या फिर प्रिंटिड और एंबेलिशमेंट के साथ हो, आप इस सीजन में ब्लेजर ड्रेस ट्राई कर सकते हैं.
इस बार पार्टी में इस तरह से एलिवेटिड कोओर्ड्स सेट्स को चुन सकते हैं. अलग दिखने के लिए आप क्वर्की प्रिंट और कलर चुन सकते हैं.
यह भी देखें: Blouse Hack with Dupatta: ब्लाउज तो सिला ही नहीं और शादी आ गई, ऐसे दुपट्टे से कर लें स्टाइल