Pedicure at Home: फेस्टिवल्स का सीज़न (Festival Season) आने वाला है और इस दौरान खूब पैदल चलना पड़ता है. फेस्टिवल के लिए चेहरे का ख़्याल तो हम रखते हैं लेकिन अक्सर पैरों को इग्नोर कर देते हैं. पैरों का घर पर ख़्याल रखने के लिए आप कुछ टिप्स (Tips) अपना सकते हैं.
- अपने पैरों को नियमित रूप से धोएं, जिससे आपके पैरों की हमेशा सॉफ्ट रहें.
- बाहर से घर पहुंचते ही अपने पैरों को साफ ज़रूर करें.
- अगर हो पाए तो अपने पैरों को गर्म पानी में भिगोकर रखें. अपने पैरों को भिगोने से पहले पानी में लिक्विड साबुन, बॉडी वॉश या शैम्पू मिलाएं.
- 20 मिनट बाद अपने पैरों को सामान्य तापमान के पानी से धो लें.
- पैरों को गर्म पानी में भिगोने से तो आप आसानी से गंदगी को साफ कर सकते हैं, इससे आपके पैरों की ड्राईनेस भी कम होगी.
- लिक्विड साबुन से नाखूनों को साफ कर सकते हैं, इसके बाद पैरों के नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा सकते हैं.
- रात को सोने से पहले पैरों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और फिर बेड से ना उतरें.
- बाहर जाने से पहले अपने पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
- आप चाहें तो धूप में निकलने से पहले अपने पैरों पर सनस्क्रीन लगा सकते हैं.
- जब आप बाहर हों तो अपने पैरों को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप गीले टिश्यू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अगर पैरों की स्किन बहुत सेंसिटिव है तो बंद जूते पहनना बेहतर होगा.
यह भी देखें: Manicure: मैनीक्योर प्रोडक्ट्स में हैं ढेरों केमिकल, नेल्स के साथ पूरे शरीर पर पड़ सकता है असर