Perfume Buying Tips: गर्मी का मौसम हो या सर्दी का अक्सर लोग परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाना पसंद करते हैं. वहीं गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से बचने के लिए और दिनभर तरोताज़ा रहने के लिए परफ्यूम लगाया जाता है.
अगर आप भी परफ्यूम सिर्फ उसकी खुशबू देखकर घर ले आते हैं तो हम आपको बताते हैं कि परफ्यूम खरीदते समय सिर्फ खुशबू चेक करना काफी नहीं होता, बल्कि आपको कई और बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वो बातें...
परफ्यूम में एसिड की मात्रा चेक करें कि उसमें कितना एसिड है. अगर परफ्यूम में ज्यादा मात्रा में एसिड होगा तो स्किन पर रैशिज या स्किन एलर्जी हो सकती है.
लॉन्जेविटी का मतलब है कि परफ्यूम कितने समय तक टिका रहता है साथ ही देखें कि परफ्यूम की खुशबू कितनी दूर तक फैलती है. दोनों ही चीजें जरूरी हैं, खासकर अगर आप लंबे समय तक ताजगी महसूस करना चाहते हैं.
मौसम और अवसर के हिसाब से परफ्यूम का चुनाव करना भी जरूरी है. गर्मियों में हल्के और ताजगी भरे परफ्यूम अच्छे रहते हैं जबकि सर्दियों में गहरे परफ्यूम बेहतर होते हैं. दिन और रात के हिसाब से भी परफ्यूम चुनें.
किसी अच्छे ब्रांड का परफ्यूम खरीदें और उनके रिव्यू पढ़ें. इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि वह परफ्यूम कितना असरदार है.
गर्मियों में हाई कॉन्सनट्रेशन वाले परफ्यूम का खरीदने चाहिए, जिससे यह गर्मी और नमी झेल सके.
यह भी देखें: Skin Care: Double Cleansing के लिए माइसेलर वॉटर या क्लींजिंग बाम किस प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल