Pimple Patch: पिंपल पैच आजकल खूब ट्रेंड में है और कई लोग इन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर करने का सोच रहे हैं. लेकिन क्या यह सच में आपके पिंपल पर काम करते या नहीं? चलिए स्किन एक्सपर्ट से जानते हैं सच.
स्किन एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या सरीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए पिंपल पैच से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें बताई हैं.
डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या ने दो ज़रूरी बातें बताई पहली कि पिंपल पैच सिर्फ पस वाले पिंपल पर ही काम करते हैं. ये ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स या फिर लाल रेगुलर पिंपल पर काम नहीं करते हैं.
इसलिए आप एड पर भरोसा कर अपने पैसे इन पिंपल पैच को खरीदने में बर्बाद न करें.
दूसरी बात एक्सपर्ट ने बताई कि पिंपल पैच लगाने से आप पिंपल को बार-बार टच नहीं करते हैं और पिंपल को पॉप नहीं करते हैं. इसके अलावा पैच लगाने से आपका पिंपल का निशान आसानी से चला भी जाता है.
यह भी देखें: Slimmer Face Massage: दिवाली से पहले फेस पतला करने के लिए ट्राई करें ये 3 स्टेप वाली मसाज