होली का त्योहार आने वाला है. बाजार में केमिकल से बने रंग मिलते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. रंगों के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. इसके अलावा, एलर्जी भी हो सकती है. होली के बाद स्किन को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल हर स्किन टाइप पर सूट करता है. यह जेल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. होली के रंगों के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में होली के बाद अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. एलोवेरा जेल लगाने से स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और रंग भी जल्दी हट जाएगा. इसलिए इसे अपने स्किन केयर में जरूर शामिल करें.
नैचुरल ऑयल स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. होली के रंगों को हटाने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए नारियल या बादाम के तेल से चेहरे को मसाज करें. ये तेल आपकी स्किन को स्मूथ बनाने के साथ -साथ रंग को हटाने में भी मदद करेंगे.
स्किन पर फेस मास्क का इस्तेमाल किया जाता है. स्किन टाइप के अनुसार मास्क का यूज करना चाहिए. होली के रंगों से होने वाले डैमेज से स्किन को बचाने के लिए फेस मास्क लगाएं. पपीते और शहद से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से भी फायदा होगा.
यह भी देखें: Skin Care Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाते समय ये गलती