Lips Makeup Guide: भले ही आपको मेकअप करना ना पसंद हो लेकिन लिपस्टिक ऐसी चीज़ है जो हर लड़की के मेकअप एसेंशियल में सबसे ज़रूरी होता है. पाउटी लिप्स हर लड़की की चाहत होती है. तो अगर आपके लिप्स नेचुरली पतले हैं और आप चाहते हैं कि आपके लिप्स फुलर और पाउटी लगे चाहे उनपर कोई भी लिपस्टिक शेड लगाएं तो इसके लिए आप इन टिप्स को आज़मा सकती हैं.
हाइड्रेट
जब आपके शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है तो डिहाइड्रेशन होने लगता है जिससे आपके लिप्स सिकुड़ जाते हैं. इसीलिए फुलर लुकिंग लिप्स के लिए अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें
एक्सफोलिएट
अपने होठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करना बहुत ज़रूरी है. लिप्स को एक्सफोलिएट नहीं करने से ये फट सकते हैं. लिप्स पर जमी पपड़ी यानि फ्लैक्स को हटाने के लिए आप टूथब्रश से हल्के हल्के स्क्रब कर सकते है.
ओवरलाइन
अपने लिप्स को फुलर यानि भरा-भरा दिखाने के लिए, किसी भी लिप कलर को लगाने से पहले बस कंसीलर लगाएं. अपने चेहरे और लिप्स लाइन के बीच को कंसील करें जिससे लिप लाइन ब्लर दिखे. इस तरह आप आसानी से ओवरलाइन कर पाउटी लिप्स पा सकते हैं
कंसीलर लगाएं
कंसीलर सिर्फ लिप कलर से पहले ही नहीं बल्कि उसके बाद भी लगाएं. अपने लिप्स के कलर के साथ शेप को हाइलाइट करने के लिए एक छोटे ब्रश से लाइन करें