हाल ही में एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी मां स्मिता पाटिल की फिल्म ‘मंथन’ की स्क्रीनिंग के मौके पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंथन' का रिस्टोर्ड वर्ज़न एनुएल फिल्म फेस्टिव क्लासिक सेक्शन में दिखाया गया. इस इवेंट पर प्रतीक बब्बर ने सूट पैंट पहनें नजर आए. यह कोई आम सूट नहीं था. चलिए जानते हैं क्या खास है इस सूट में.
इस इवेंट पर प्रतीक ने काले रंग का सूट पहने हुए नज़र आए, लेकिन इस सूट की फिटिंग की बारीकियां आपका दिल जीत लेंगी. यह कोई आम सूट नहीं था बल्कि प्रतीक बब्बर ने अपनी मां की कांजीवरम साड़ी से इस सूट को डिजाइनर राहुल विजय डिजाइन करवाया.
इस बात की जानकारी डिजाइनर राहुल विजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि' प्रतीक को स्टाइल करने के लिए राहुल ने स्मिता पटेल की अलमारी में से दो खूबसूरत कांजीवरम साड़िया चुनीं – एक मैरून और एक काली. फिर उन्होंने आउटफिट को जीवंत बनाने के लिए जेड बाय एमके की मोनिका शाह की मदद ली. उन्होंने बताया कि उनका ध्यान सिल्हूट को बहुत मॉर्डन बनाए रखने पर था, क्योंकि वे इंडियन साड़ियों को रीसाइकिल कर रहे थे. इसके आगे उन्होंने कहा, "मुझे मॉर्डन सिल्हूट पर इंडियन कपड़ों का कॉम्बिनेशन हमेशा पसंद आता है."
प्रतीक पाटिल बब्बर एक्टर हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम किया. प्रतीक बब्बर एक दीवाना था जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह लेट लेजेंड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं.
यह भी देखें: ब्राउन स्लिप ड्रेस को ब्लेज़र के साथ पहनकर Kareena Kapoor ने सेट किया फैशन स्टेटमेंट