प्रीति जिंटा द डिंपल गर्ल हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही, में वह पेरिस की सड़कों पर घूमती नज़र आईं, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस लुक में प्रीति ब्लैक ड्रेस पहनें नज़र आ रही हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके लुक्स पर.
प्रीति स्टीफन रोलैंड की ब्लैक टोगा, वन-शोल्डर नेकलाइन, एसिमेट्रिक हेम और फिगर-स्किमिंग सिल्हूट ड्रेस पहनें नज़र आ रही हैं. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस ड्रेस के साथ प्रीति ने गोल्ड पंप्स, ब्लैक क्लच, खूबसूरत इयररिंग्स और गोल्ड कफ ब्रेसलेट के साथ पहना और बन हेयर स्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया.
पेरिस फैशन वीक के लिए प्रीति ने राहुल मिश्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया व्हाइट स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. ओपन हेयरस्टाइल के साथ सटल मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
प्रीति जिंटा जल्द ही राजकुमार संतोषी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'लाहौर 1947' में नज़र आएंगी. इस फिल्म में शबाना आज़मी और अली फ़ज़ल जैसे बेहतरीन एक्टर्स नज़र आएंगे. यही नहीं, इस फिल्म में सनी अपने बड़े बेटे करण देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी दिखाई देंगे.
यह भी देखें: Bad Newz Trailer: Triptii Dimri ने ब्लैक मिनी ड्रेस में ढाया कहर, लाखों में है इसकी कीमत