प्रियंका चोपड़ा इंडिया में है. हमेशा की तरह वह अपने फैशन सेंस से सभी का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उन्हें ईशा अंबानी की होली पार्टी में देखा गया था. ईशा ने मुंबई के अंबानी हाउस में Bvlgari रोमन होली एग्जीबिशन होस्ट किया, जिसके बाद डिनर पार्टी की गई थी. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. चलिए एक नजर डालते हैं उनके इस देसी लुक पर.
Bvlgari के सीईओ जीन-क्रिस्टोफ़ बाबिन ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटोज़ शेयर की है. इस पार्टी में प्रियंका ने पेस्टल पिंक स्कर्ट स्टाइल शीर प्री- डेप साड़ी पहनी है. साड़ी के साथ ओपन हेयर स्टाइल और सिंपल मेकअप में वह बेहद सुंदर लग रही थीं.
ईशा अंबानी की होली पार्टी में अथिया शेट्टी भी शामिल हुई थीं. अथिया इस पार्टी में काले और बेज रंग के ब्लेज़र और पैंट में नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा के अलावा, इस पार्टी में माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, शारवरी वाघ, आयुष्मान खुराना और अदिति राव हैदरी जैसे कई सेलेब्स शामिल थे.
Bvlgari Bulgari के सीईओ जीन-क्रिस्टोफ़ बाबिन ने इस पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए, सीईओ ने लिखा, "मुंबई में मंत्रमुग्ध कर देने वाले अंबानी हाउस में पहली बार Bvlgari रोमन होली एग्जीबिशन और गाला डिनर, ईशा अंबानी द्वारा आयोजित और @priyankachopra @ayushmannk @radikamerchantril और कई अन्य गेस्ट के साथ."
यह भी देखें: Esha Gupta in Orange Silk Saree: नानी की सिल्क साड़ी पहनकर यूं इठलाईं एक्टर ईशा गुप्ता, देखें तस्वीरें