DIY Face Scrub By Tammnah Bhatia: वेडिंग सीजन एक बार फिर से आ चुका है. अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप एक आसान DIY फेस स्क्रब ट्राई कर सकते हैं तो आपकी स्किन को तुरंत ग्लो देगा और चेहरे से डेड सेल्स को भी दूर कर देगा. ये फेस स्क्रब आपके चेहरे को सॉफ्ट बनाएगा और इस फेस स्क्रब को एक्टर तमन्ना भाटिया ने रेकमेंड किया है
एक इंस्टाग्राम वीडियो में, तमन्ना भाटिया ने बताया कि वो नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करके एक इंस्टैंट फेस स्क्रब बनाती हैं और यह उनका फेवरेट है. इस स्क्रब के इस्तेमाल से उनके पोर्स खुल जाते हैं और स्किन एकदम साफ हो जाती है.
इस वायरल फेस स्क्रब को बनाने के लिए आपको चाहिए शहद, एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चंदन. अगर आपकी ड्राई स्किन है तो अपने मिक्सचर में और अधिक शहद मिला लीजिए. सभी चीज़ों को अच्छे से मिला कर फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. 10 मिनट तक लगा रहने बाद इसे पानी से धो कर सुखा लें
जहां चंदन में एंटी इंफ्लेमेटेरी गुण होते हैं वहीं, कॉफी स्ट्रेस कम करने में मदद करती है. शहद स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है
यह भी देखें: Scrub For Soft Skin: गुलाब की पंखुड़ियों जैसी मुलायम त्वचा पाने के लिए इस होममेड स्क्रब का करें इस्तेमाल