Anant and Radhika Wedding: साल 2024 की सबसे बड़ी शादी कुछ ही महीनों में होने वाली है. अनंत अंबानी अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत जहां मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं, वहीं राधिका मर्चेंट शैला और एनकोर हेल्थकेयर के अरबपति सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं.
जहां उनकी शादी जुलाई में होगी, वहीं शादी से पहले का उत्सव 1-3 मार्च तक जामनगर में होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि प्री वेडिंग सेरेमनी में क्या क्या होगा तो चलिये डालते हैं एक नजर
वैसे तो हमारे पास इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि राधिका और अनंत अपने प्रीवेडिंग फंक्शन के लिए किन डिजाइनर्स को चुनेंगे लेकिन ये तो तय है कि कोई एक बड़ा नाम ही होगा. अपनी शादी से पहले की रस्म 'लगन लखवानु' समारोह के लिए, राधिका ने एक कस्टम-मेड अनामिका खन्ना पेस्टल लहंगा चुनाथा. उन्होंने इसे माइक्रो और इंट्रिकेट डायमंड ज्वेलरी के साथ पेयर किया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाकी फंक्शन के लिए भी वो किसी ए-लिस्ट डिजाइनर को चुनेंगी
श्लोका के विशेष महारानी हार के बाद, नेटिज़न्स इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि अंबानी परिवार की नई बहू कौन से आभूषण चुनेंगी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्री-वेडिंग फंक्शन के मेन्यू में 2500 व्यंजन होंगे और मेहमानों को इस लजीज व्यंजन से रूबरू कराने के लिए इंदौर से करीब 21 शेफ बुलाये गए हैं.
रिपोर्ट्स से पता चला है कि नाश्ते में 75 व्यंजन होंगे और दोपहर के भोजन में 225 अलग-अलग चीजें होंगी. मिड नाइट क्रेविंग वाले मेहमानों के लिए आधी रात से सुबह 4 बजे तक 85 व्यंजन उपलब्ध रहेंगे.
अमिताभ बच्चन और परिवार, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और परिवार, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, अजय देवगन और काजोल, सैफ अली खान और परिवार सहित बॉलीवुड के कई लोग आमंत्रित हैं
यह भी देखें: Anant-Radhika Wedding: अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में 21 शेफ बनाएंगे थाई से लेकर जैपनीज़ खाना