साल 2023 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 19 फरवरी को सगाई की थी. इस साल 16 फरवरी 2024 को लगन लखवाणु रस्म से शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हुई. प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक होंगे. अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत कल 1 मार्च को कॉकटेल पार्टी से हुई, जिसमें हॉलीवुड स्टार रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस दी. हालांकि, होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने सारी लाइमलाइट अपने एटेलियर वर्साचे गाउन से चुरा ली. चलिए एक नजर डालते हैं उनके इस खास लुक पर.
पहले दिन कॉकटेल पार्टी में होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने एटेलियर वर्साचे गाउन पहना. यह ड्रेस ब्लेक लाइवली के मेट गाला 2022 लुक के लिए डिजाइन की गई थी. ब्लेक के गाउन में दो शेड्स थे, वहीं राधिका ने सिंगल शेड गाउन चुना. रोज गोल्ड ड्रेस में वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं.
कॉकटेल पार्टी में अनंत का लुक भी देखने लायक था. अंनत अंबानी ने काले और सफेद रंग का टक्सीडो कैरी किया था, जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे.
सेलिब्रेशन में ईशा अंबानी ने 3डी गाउन पहना था. यह ड्रेस मिस सोही का बेहतरीन कलेक्शन है. पेस्टल कलर के इस गाउन में ईशा बेहद सुंदर लग रही थीं. गाउन के साथ पर्ल ज्वेलरी का यह कॉम्बिनेशन बेहद प्यारा है.
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से लोग शामिल हुए. शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, सद्गुरु, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, श्रद्धा कपूर, सोनम कपूर आहूजा, अनिल कपूर, डेविड धवन, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, साइना नेहवाल, जावेद जाफरी, आमिर खान, सुहाना खान, रिया कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, जॉन अब्राहम , करिश्मा कपूर, एटली, राम चरण, मनीष मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित नेने, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंच चुके हैं.
यह भी देखें: Anant and Radhika Wedding: ज्वेलरी से लेकर डिजाइनर तक, अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग में इनपर रहेगी नजर