Rakul Preet Pink Dress: हाल ही में एक्ट्रेस राकुल प्रीत ने लॉन्ग गाउन (Long Gown) पहना और इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी फोटोज़ शेयर की. फैंस इनके इस लुक से उभर नहीं पा रहे हैं और कमैंट्स में इनकी तारीफ किए जा रहे हैं.
उन्होंने ब्लश पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहना जिसमें आगे से डीप नैक कट है और पीछे से बैकलेस (backless) है. इसके साथ बालों में इन्होंने जूड़ा बनाया.
इस लुक के लिए इन्होंने एकदम सिंपल मेकअप किया और कानों में छोटे से एयरिंग्स, गोल्डन रिंग्स और हील्स के साथ खुद को स्टाइल किया. इस ऑउटफिट को गौरीएंडनैनिका (Gauriandnainika) ने डिज़ाइन किया है.
यह भी देखें: Ikat Print: देश, विदेश, राजनीति और बॉलीवुड तक छाया इकत प्रिंट, जानिए इस 1000 साल पुराने हैंडलूम की कहानी