Rakul Preet Blush Pink Saree: गर्मियों के मौसम में साड़ी (Saree in Summer) पहनने से कतराते हैं तो रकूल प्रीत (Rakul Preet) की इस साड़ी से इन्स्पिरेशन ले सकते हैं. रकूल की ब्लश पिंक साड़ी गर्मियों में ऑफिस पहन (Office Wear) के जाने के लिए एक दम पर्फेक्ट है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटोज के साथ रकूल ने कैप्शन में लिखा, The beauty of simplicity. यानि "सादगी की सुंदरता". इस साड़ी की कीतम की बात करें तो ये साड़ी 24,500 रुपये की है.
रकूल ने इस खूबसूरत साड़ी को सिल्वर ब्लाउज के साथ कैरी किया है. साथ ही उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अंशिका वर्मा की मदद से, ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर जूलरी जैसे झुमके, इयररिंग्स और रिंग्स पहने हैं.
मेकअप की बात करें तो उनकी मेकअप आर्टिस्ट सलीम सईद ने रकूल का मेकअप काफी सटल रखा है, न्यूड आइशैडो, मस्कारा और काजल लगाया है. रोज़ी बल्श और ग्लोसी पिंक लिपस्टिक से लुक पूरा किया है.
हेयर स्टाइलिस्ट आलिया शेख ने रकूल को सॉफ्ट कर्ल दिए हैं जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
यह भी देखें: Rashmika Mandanna ने पहना मिश्रू ब्रांड का ब्लैक गाउन, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश