Ranbir-Alia Wedding: अपनी शादी में Newly wed मिस्टर एंड मिसेज़ कपूर, हमारा मतलब है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने लुक से सभी को काफी इंप्रेस किया. आलिया की बड़ी डायमंड रिंग से लेकर मंगलसूत्र तक, सबकुछ बेहद खूबसूरत दिखाई दिया आलिया के सिंपल सोबर ब्राइडल लुक को उनके इन कलीरों ने भी खूब हाइक दिया.
यह भी देखें: Alia-Ranbir Wedding : 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर रणबीर की पत्नी बनी हैं आलिया, भाई Rahul Bhatt का खुलासा
दरअसल, आलिया ने जो कलीरे पहने थे वे नेचर से इंस्पायर्ड थे. कलीरों में छोटी-छोटी गोल्डन चिड़ियां लटकी हुईं थी. इसके साथ ही कलीरों में बादल और सितारे भी डिजाइन किया गया था. ध्यान से देखने पर कलीरे में आपको इनफिनिटी भी देखने को मिल जाएगा जो नंबर 8 को रेप्रजेंट करता है जो कि रणबीर का लकी नंबर है. कलीरों के अलावा, आलिया ने अपनी मेहंदी में भी रणबीर का पहला अक्षर R और नंबर 8 बना हुआ था.
यह भी देखें: Ranbir Alia Varmala Video: आलिया से वरमाला डलवाने के लिए घुटने के बल बैठ गए रणबीर, देखिए वीडियो
सिर्फ कलीरे ही नहीं यहां तक कि उनके ब्लाउज़ पर भी डिज़ाइन के तौर पर तितलियां बनी हुई थी. आलिया ने कुंदन के कड़ों के साथ लाल चूड़ा को मिक्स करके पहना था
और भी देखें: Ranbir-Alia Video After Marriage: दूल्हा-दुल्हन के लिबास में 'स्वीट कपल' लगे रणबीर-आलिया