मुंबई में बुधवार की शाम एक्टर टिफ़नी एंड कंपनी के स्टोर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह हमेशा की तरह इस बार भी स्टाइलिश अंदाज में दिखे. लेकिन इस बार उनके स्टाइल ने पुरुषों के फैशन को लेकर चली आ रही रुढ़िवादिता को तोड़ दिया हैं.
दरअसल. इस बार एक्टर ने गौरव गुप्ता की डिजाइन की गई सैटिन की सफेद शर्ट पैंट और बेल्ट के साथ, Christian Louboutin की सफेद चमकदार हाई हील्स कैरी किया है. साथ ही 2 करोड़ का हीरे का हार भी पहना. सोशल मीडिया पर एक्टर का लुक तेजी से वायरल हो रहा हैं.
8 मई की शाम बॉलीवुड के तमाम सितारे टिफनी ज्वेलरी एक्सेसरीज और गिफ्ट स्टोर लॉन्च में पहुंचे. सभी का अपना अंदाज था लेकिन लाइमलाइट बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने लूटी.बड़े बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी-मूंछ के साथ रणवीर हैंडसम नजर आए. कई ब्यूटीज के साथ रणवीर सिंह की एंट्री बिल्कुल धांसू रही.
रणवीर सिंह ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद कई पोज दिए और अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. रणवीर ने पूरा आउटफिट सफेद रखा. इस इवेंट में रणवीर सिंह के अलावा करिश्मा कपूर, रणवीर सिंह, मौनी रॉय, मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता और चंकी पांडे समेत कई सितारे पहुंचे. वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन भी इस लिस्ट में शामिल रहीं.
वहीं बता दें कि एक्टर इन दिनों अपने रिश्तों को लेकर भी काफी सुर्खियों में छाए हुए है. इस इवेंट में वोग इंडिया से बाद करते हुए एक्टर ने अपनी शादी और सगाई की अंगूठी गर्व से दिखाई और बताया कि ये दीपिका की पहनाई हुई अंगूठी उनकी फेवरेट अंगूठी हैं.
एक्टर के इस बयान से साफ है कि दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता चल रहा है, दोनों की तलाक की खबरे झूठी हैं.
ये भी देखें: Cannes 2024: फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी भी होंगी शामिल