Priyanka Chopra's De-tan Mask: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी स्किन से टैन दूर करने के लिए खुद डी टैन मास्क बनाती हैं और इसे यूज़ भी करती हैं. आइये देखते हैं इसकी रेसिपी.
बेसन - 1 चम्मच
योगर्ट - 1 चम्मच
दूध - 1 चम्मच
चंदन पाउडर - 1 चम्मच
नींबू - कुछ बूंदें
हल्दी - एक चुटकी
प्रियंका का डीटैन मास्क बनाने के लिए बेसन में योगर्ट, नींबू, दूध, चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें. अब इस मिक्सचर को अपनी बॉडी पर लगाएं. सूखने के बाद स्क्रब करके उतार दें और पानी से धो लें.
इसके अलावा एक्टर एक और होममेड उबटन यूज़ करती हैं आइये देखें उसकी रेसिपी.
इस उबटन को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच साबुत गेहूं का आटा, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 4-5 बूंद नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच फुल क्रीम दही, 4-5 बूंद गुलाब जल चाहिए.
एक साफ कटोरे में साबुत गेहूं का आटा, एक चुटकी हल्दी और नीबू के रस की कुछ बूंदें डालें. इसके बाद सादा दही डालें और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. मास्क की कंसिस्टेंसी को बैलेंस करने के लिए, रोज़ वॉटर की कुछ बूंदें डालें और फिर से मिलाएं.
एक बार मास्क तैयार हो जाए तो इसे अपने फेस पर लगाने के लिए अपनी उंगलियों या ब्रश का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और सूखने के बाद ही इसे धो लें. आप मास्क के सूखने पर उसे रगड़ भी सकते हैं. इससे चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल सकता है.
टैनिंग हटाने में मददगार: नींबू और दही में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो टैनिंग को हटाने में मददगार होते हैं.
शाइनी स्किन: चंदन पाउडर और हल्दी आपकी त्वचा को निखारते हैं और उसे शाइनी बनाते हैं.
सॉफ्ट स्किन: दूध और दही त्वचा को नमी देता हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट और
शाइनी बनती है.
इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें.
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू की मात्रा कम करें.
फेस मास्क लगाने के बाद मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में नमी बनी रहे.
यह भी देखें: Sonakshi Sinha's Skincare: स्किनकेयर नहीं करती थीं सोनाक्षी, मां की बात मानकर इस रूटीन को अपनाया