रिया चक्रवर्ती उन एक्ट्रेस में से हैं जो सिम्पलिसिटी को ही ब्यूटी मानती हैं(Pune fashion week). उनकी एलिगेंस और चार्म लोगों को हमेशा भाता है. उनकी यही क्यूटनेस फिल्मों से दर्शकों को बांधती है (Rhea fashion). हाल ही में वो अपने इसी चार्म के साथ पुणे फैशन वीक में लोगों को अट्रैक्ट करती नज़र आईं.(Rhea movies)
ये भी देखें: Body type styling: अपने बॉडी टाइप के हिसाब से करें ख़ुद को स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस
रिया फैशन डिज़ाइनर विक्रम फड़णीस (Vikram Phadnis) द्वारा डिज़ाइन ब्लैक-को-ऑर्ड सेट वाले ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट में नजर आईं. उनकी ड्रेस पर किया गया सिक्विन वर्क बोहेमियन वाइब दे रहा था. फैशन डिज़ाइनर विक्रम हमेशा से ही अपने डिज़ाइन्स के ज़रिए इंडियन कुटूर को दर्शाते हैं. रिया ने उनकी इस कलेक्शन को कॉन्फिडेंस और एलिगेंस के साथ प्रेज़ेंट किया.
रिया का चार्म और सिंपल स्माइल ने ऑडिएंस की वाहवाही बटोरी. उनका ओरा काफी पॉज़िटिविटी से भरा है जिससे लोग उनकी प्रेजेंस को एन्जॉय करते हैं. चाहे फैशन हो या मूवीज़ वो हर जगह अपनी छाप बिखेरती नज़र आती हैं.