Rose Petals Facial for Rose Day: रोज़ डे के लिए अपनी स्किन को पैंपर करने और फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए रोज़ पेटल फेशियल ट्राई करें. गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल करने के लिए उबलते पानी में कुछ रोज़ पेटल्स डालें और उन्हें लगभग 5-10 मिनट तक भीगने दें.
भीगने के बाद, रोज़ पेटल्स को अलग करने के लिए इसे छान लें, जिससे आपके पास रोज़ इनफ्यूज़्ड रह जाएगा. इस पानी को एक बड़े कटोरे में डालें.
अब कटोरे के ऊपर झुकें और अपने चेहरे को लगभग 5-10 मिनट तक भाप दें. इसके बाद नैचुरल प्रोडक्टस से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें और लास्ट में घर पर बना गुलाब का फेस मास्क लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
गुलाब के फूलों किया गया ये फेशियल आपकी स्किन को नमी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. गुलाब के फूल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं.
इस फेशियल से आपकी स्किन को हाइड्रेट किया जाता है और उससे नमी और फ्रेशनेस मिलती है. रेगुलरली गुलाब के फूलों से फेशियल करने से स्किन के दाग-धब्बे और झुर्रियां कम हो सकती हैं और स्किन टोन में भी एक बेहतरीन बदलाव आता है.
इस पेशियल को करने के बाद अपनी स्किन को हमेशा सनस्क्रीन से प्रोटेक्ट करें खास कर अगर आप धुप में ज्यादा वक़्त बिताते हैं. इससे आपकी स्किन को हार्मफुल यूवी रेज़ से बचाया जा सकता है.
यह भी देखें: Anti Valentine's: दिल टूटे लोगों के लिए इस कैफे में मिल रहा है एंटी वैलेंटाइन प्लैटर, देखें क्या है खास