'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने 1 मई यानी आज बीजेपी ज्वाइन कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. एक्ट्रेस ने दिल्ली के ऑफिस में बीजेपी ज्वाइन की. इस मौके पर रूपाली की साड़ी ने सबका ध्यान खींचा.
इस खास मौके पर रूपाली ने कमल की डिजाइन वाली भगवा रंग की साड़ी पहनी. उनका आउटफिट भी बीजेपी को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिया.
बता दं कि रूपाली गांगुली अपने फेमस टीवी शो अनुपमा से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी अनुपना शो टॉप पर रहता है. इस बीच अचानक से बीजेपी ज्वाइन करना लोगों को सरप्राइज कर रहा है. फैंस तो अब ये सवाल सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं कि पॉलीटिकल करियर के कारण रूपाली शो अनुमा छोड़ तो नही देंगी.
फिलहाल एक्ट्रेस की खुशी में उनके फैंस भी काफी खुश है. एक्ट्रेस ने बीजेपी ज्वाइन करने के दौरान कहा, 'एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं. उनके सरोकार होती हूं. जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं.'
ये भी देखें: AI Disaster: Katrina Kaif के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फ्लूएंट फ्रेंच बोलती आई नजर