Salon Waxing Tips: सैलून या पार्लर पर रोज़ाना कई लोग आते हैं इसलिए सैलून में हाइजीन का ध्यान रखना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है. डॉक्टर जुश्या सरीन (Jushya Sarin) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कुछ वैक्सिंग टिप्स बताई हैं जो आपको ज़रूर मालूम होनी चाहिए.
लकड़ी की वैक्सिंग स्टिक
यह भी देखें: Multani Mitti Facepacks: मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक बनाने का सही तरीका, ज़रूरत के हिसाब से बनाएं फेसपैक