Sanya Malhotra In Gold metallic Saree: एक्टर सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर के प्रमोशन में बिजी है जहां वे अपने गजब के साड़ी लुक से जबरदस्त फैशन इंस्पो सेट कर रही है.
सान्या एक इवेंट में गोल्ड मैटलिक साड़ी में विंटेज लुक में पहुंची जिसमें वो बेहद ग्रेस और एलिंगेट दिखीं. लेबल रॉ मैंगों की गोल्ड मैटेलिक साड़ी पर एब्सट्रैक्ट बोहो प्रिंट्स बने हुए हैं. एसिमिट्रिकल प्लीट पल्लू साड़ी को सान्या ने प्लंजिग नेकलाइन वाली मैचिंग गोल्ड ब्लाउज के साथ पहनी थी जिसमें वो बेहद डीवा लगीं. टेम्पल ज्वेलरी ने उनके लुक में चार चांद लगाया
सैम बहादुरा एक भारतीय सैन्य अधिकारी और भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर एक जीवनी फिल्म है. फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और सान्या मल्होत्रा सैम की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सान्या ने आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखा है. जिसके बाद से बेहद ही कम समय में उन्होंने अपना नाम कमा लिया है.