IIFA अवॉर्ड्स इंडिया के सबसे स्पेशल इवेंट्स में से एक है. IIFA अवॉर्ड 2022 अबु धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित किया गया. जहां ग्रीन कार्पेट पर बहुत से सेलेब्स अपने फैशनेबल अंदाज़ में नज़र आए. वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने ग्रीन कार्पेट पर अपने नवाबी एथनिक स्टाइल से सबको इंप्रेस किया.
ये भी देखें: Kriti Sanon in Pink Sharara: पिंक शरारा सूट में गज़ब की दिखीं कृति सेनन, दे रही हैं मेजर फैशन गोल्स
सारा अली खान ने इस मौके को ख़ास बनाते हुए शॉर्ट अनारकली के साथ पलाज़ो पहना. इस आउटफिट को फैशन जगत के जाने माने डिज़ाइनर फराज़ मनन ने डिज़ाइन किया था. पूरी ड्रेस पर शिमरी और सिक्विन वर्क था. इस एम्बैलिश्ड ड्रेस के साथ मिनिमल एक्सैसरीज़ पेयर की गई थी.
लुक को ड्रेस के साथ बैलेंस करने के लिए मिनिमल मेक अप चूज़ किया गया. मैसी हेयर्स और न्यूड लिपशेड उन्हें और अट्रैक्टिव बना रहे थे. ड्रेस के साथ मैचिंग स्टेलेटॉज़ काफी शानदार लग रहे थे.