Cannes 2023: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात 16 मई से हो चुकी है और अब तक सारा के तीन शानदार लुक्स सामने आ चुके हैं. कान्स के पहले दिन और पहले लुक के लिए जहां सारा दुल्हन अवतार में लहंगे में नज़र आयी वहीं उन्होंने अपना दूसरा लुक वेस्टर्न ब्लैक ड्रेस रखा.
सारा का पहला और दूसरा लुक तो लोगों को पसंद नहीं आया लेकिन उनके तीसरे लुक के सभी फैन हो गए हैं. सारा क्रीम कलर की मुमताज़ (Mumtaz) साड़ी स्टाइल गाउन में रेट्रो लुक में बेहद एलिगेंट लग रही थी. इस 60-70's ऑउटफिट को भी अबू जानी-संदीप खोसला ने ही डिज़ाइन की है.
साड़ी का ब्लाउज हाल्टर नेक है जिसपर ज़ेबरा प्रिंट भी है. इसके साथ उन्होंने जूड़ा बनाया है और नेक में ब्लैक और व्हाइट नेकपीस पहना है और साथ ही विंगड ऑयलाइनर भी लगाया है.
यह भी देखें: Cannes 2023: फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन इन बॉलीवुड सेलेब्स ने रेड कारपेट पर किया डेब्यू