Saree drape by Dolly Jain: किसी भी पार्टी फंक्शन में जाने के लिए महिलाओं और लड़कियों की पहली पसंद होती है. सीधे पल्ले और उल्टे पल्ले की साड़ी सबसे कॉमन स्टाइल है जिसे बस स्टाइल किया और निकल गये.
अगर आप एक ही तरह की स्टाइल की साड़ी पहनकर बोर हो गए हैं तो चौड़ी प्लीट्स की साड़ी स्टाइल कीजिए. सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेप स्टाइलिश डौली जैन ने इंस्टाग्राम पर चौड़ी प्लीट्स की साड़ी बांधना का तरीका शेयर किया है
स्टाइलिस्ट डॉली जैन को साड़ी बांधने के इतने तरीके आते हैं कि उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक की साड़ी ड्रेप कर चुकी है. वो अक्सर साड़ी बांधने के नये-नये तरीके और साड़ी से जुड़े हैक शेयर करती रहती हैं.
यह भी देखें: Saree Pleats Hack: आपकी भी साड़ी की प्लीट्स हमेशा फैली रहती हैं तो उन्हें सेट करेगा ये एक टूल