Saree Pleats Hack: साड़ी बांधने का तरीका अब एक नए अंदाज़ में आ गया है जिसे हेयर स्ट्रेटनर (Hair Straightener) का इस्तेमाल करके परफेक्ट प्लीट्स बनाने में किया जा सकता है. इस अलग लेकिन बहुत ही इफेक्टिव हैक ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. चलिए इस तरीके को समझते हैं और देखते हैं की यह इनोवेशन आपके साड़ी ड्रेपिंग को कैसे बदल सकता है.
इस हैक में हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल साड़ी की प्लीट्स को स्मूथ बनाने के लिए किया जाता है जो एक नीट और पॉलिशड लुक देता है. ये अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
आइये देखते हैं कैसे साड़ी की प्लीट्स को सही कर सकते हैं
सबसे पहले आप जिस तरह साड़ी पहनते हैं वैसे ही साड़ी बांध लें.
अपने हेयर स्ट्रेटनर को गर्म करें और उसे डिज़ार्यड टेम्परेचर तक पहुंंचने दे. ये ज़रूरी है कि आप अपनी साड़ी के फैब्रिक के लिए सूटेबल हीट सेटिंग चुनें.
साड़ी की प्लीट्स को सेक्शंस में डिवाइड करें. इससे हर प्लीट को अच्छे से अटेंशन मिल सकेगी.
हर प्लीट पर धीरे-धीरे हेयर स्ट्रेटनर को ऊपर से नीचे की तरफ चलाएं. किसी भी क्रीज़ या फोल्ड को अवॉयड करने के लिए ध्यान से काम करें.
अगर आपको कोई रिंकल्स या इम्पेर्फेक्शन्स दिखाए दें तो हेयर स्ट्रेटनर का स्ट्रेटेजिक इस्तेमाल करके उसे दूर करें. ये हैक ख़ास कर सिल्क और बॉर्डर वाली साड़ी के लिए बहुत इफेक्टिव है.
जब सभी प्लीट्स स्ट्रेट हो जाएं तब उन्हें ध्यान से अरेंज करें और डिज़ार्यड लुक के लिए एडजस्ट करें.
यह भी देखें: Dupatta Drape Hack: लहंगे के ऊपर दुपट्टा सेट करने का स्टाइलिश तरीका, Roshni Chopra ने किया शेयर