Saree Inspo from Bhumi Pednekar: शादी के सीजन में अभी भी कन्फ्यूजन में हैं कि क्या पहने तो एक्टर भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कि इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. भूमि की इस साड़ी में गोल्ड गोटा पट्टी एंब्रॉइड्री, गोल्ड थ्रेड एंब्रॉइड्री वाला बॉर्डर और पल्लू पर सेक्विन से डिज़ाइन किया हुआ है.
एक्टर ने इस व्हाइट गोल्डन साड़ी को हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया है. इस साड़ी को गोपी वैद ने डिजाइन किया है जिसे सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया है.
भूमि ने एथनिक लुक को मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ पूरा किया है, जिसमें गोल्ड पोल्की झुमकी, स्टेटमेंट रिंग्स और जेमस्टोन से बना ब्रेसलेट शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने बोल्ड लिप्स और
साइड पार्टिड स्लीक बन से पूरे लुक को बैलेंस किया.
एक्टर ने इन फोटोज़ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, Not saree about how pretty I look ❤️, उनके फैंस भी उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और खूब लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी देखें: Saree Drape Style: पार्टी में ट्राई करें चौड़ी प्लीट्स की साड़ी स्टाइल, डॉली जैन से सीखें बांधने की तरीका