Shaving Tips: शेव और वैक्स दो ऐसी चीज़ें हैं जिसके बिना कई सारे लोगों का काम चलना बहुत मुश्किल होता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें वैक्सिंग पसंद नहीं और वो परफेक्ट तरीके से शेव भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हमारी शेविंग टिप्स फॉलो कर आप स्मूथ स्किन पा सकते हैं.
शेव करने से पहले त्वचा और बालों को गीला करें. शेव करने का सबसे सही वक़्त शॉवर के बाद होता है क्योंकि आपकी त्वचा सॉफ्ट और नम होती है. इसके अलावा स्किन पर डेड स्किन सेल्स और एक्स्ट्रा ऑयल भी नहीं होता है जिससे आपके रेज़र के ब्लेड क्लॉग हो सकते हैं.
रेज़र को हमेशा चेंज करते रहें और एक रेज़र से 5 से 7 बार से ज़्यादा शेव ना करें. इससे कट्स और इरिटेशन के चांसेज़ कम होते हैं.
यह भी देखें: Face Shaving: क्या चेहरे को शेव करना है सही? क्या हैं इसके नुकसान और फायदे
शेव करने के बाद हमेशा रेज़र को अच्छे से सुखाएं और ड्राई जगह पर ही स्टोर करें. इससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन का ख़तरा कम होता है. इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि रेज़र को सिंक या शॉवर में ना छोड़ें. उसे अच्छी तरह धोकर किसी सूखी जगह पर स्टोर करें.