5 Stylish Shawl Folds for Men: इस शादी पार्टी सीजन में कुर्ता पजामा (Kurta Pyjama) पहन रहे हैं तो शॉल या दुपट्टे को लेने के 5 बेस्ट तरीके अपना सकते हैं. जिनसे ना सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगे बल्कि ये काफी कंफर्टेब भी हैं. वहीं ये सभी तरीके के कुर्ते और शेरवानी पर खूब जचेंगे.
इन 5 स्टाइलिश तरीकों को इंस्टाग्राम पर फैशन इंफ्लुएंसर Santwinder Singh Waraich ने शेयर किया है.
सबसे पहले शॉल को लंबाई में 2 फोल्ड कर लें. अब इसे गले में पीछे से आगे की तरफ डाल लें. ये काफी आसान और स्टाइलिश लुक है.
पहले की तरह की 2 फोल्ड शॉल को पहले लेफ्ट शोल्डर पर डालें. फिर पीछे के हिस्से को राइट अंडरआर्म से निकालकर लेफ्ट शोल्डर पर डाल लें. इससे काफी क्लासिक लुक मिलेगा.
तीसरे लुक के लिए शॉल को लंबाई में 1 फोल्ड करें और जिस भी कंधे पर कंफर्टेबल हों, उसपर डाल लीजिए. ये सबसे आसान और काफी स्टाइलिश लुक है.
इसमें आपको कुछ नहीं करना बस खुले शॉल को पीछे से आगे की तरफ ओढ़ लेना है. और बस आप तैयार हैं किसी भी पार्टी में चार चांद लगाने के लिए.
खुले शॉल को राइट कंधे पर डालकर सेट करें और फिर पीछे के हिस्से को इकट्ठा करके पीछे से आगे की तरफ लेफ्ट हाथ पर डालें.
है ना कमाल का लुक्स. अब आप किसी भी शादी-पार्टी में कुर्ता पहनने से पहले कतराना मत.
यह भी देखें: Winter Wedding Outfits: ठंड की शादी में कैसे पहने एथनिक आउटफिट, 4 आइडियाज आएंगे काम