क्या आपको भी लंबी और घनी आईब्रोज पसंद है? आईब्रोज की ग्रोथ के लिए बाजार से सीरम खरीदने के बजाय शीबा आकाशदीप का बताया हुआ यह होममेड सीरम ट्राई कर सकते हैं.
आईब्रो सीरम बनाने के लिए सामान
- 2 बादाम
- 1 विटामिन ई कैप्सूल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच कैस्टर ऑयल
- 1 चम्मच ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल
आईब्रो की ग्रोथ के लिए सीरम कैसे बनाएं
- आईब्रो सीरम बनाने के लिए सबसे पहले 2 बादाम को अच्छे से जला लें.
- अब बादाम पाउडर बना लें. इसके लिए आप कद्दूकस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बादाम के पाउडर में 1 विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर डालें.
- अब इसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑयल,1 चम्मच वैसलीन और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें.
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
- लीजिए तैयार है आईब्रो सीरम.
यह भी जानें
इस सीरम का इस्तेमाल आप पलकों पर भी कर सकते हैं, लेकिन पलकों पर इस सीरम का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि बादाम का पाउडर आंखों में जा सकता है. साथ ही, चेहरे पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
यह भी देखें: Eye Lash care: पलकों को बिना एक्सटेंशन के लंबा और घना करने के लिए अपनाएं ये तरीके