चाहे पंजाब (Punjabi dresses) का पटियाला सूट हो या लहंगा जब बात ट्रेडिशन की आती है तो शहनाज़ (Shehnaaz fashion) से बेहतर कोई इसे रिप्रज़ेंट नहीं कर पाता. अलग-अलग पैटर्न और कलर के साथ एक्सपेरिमेंट और ज्वेलरी का मिनिमल यूज़ शहनाज़ (Shehnaaz outfits) की आउटफिट्स और स्टाइलिंग को देसी फ्लेवर देता है.
ये भी देखें: Alia-Ranbir Wedding: जब इन मौकों पर आलिया भट्ट ने सब्यासाची का लहंगा पहन लूट ली थी लाइमलाइट
अगर आप भी शहनाज़ की फ़ैन हैं और अपने वार्डरोब में थोड़े बदलाव करना चाहती हैं तो ट्राइ कीजिए शहनाज़ के स्टाइलिश लुक-
वार्डरोब में पेस्टल कलर करें ऐड
शहनाज़ की तरह आप भी एक पीच पिंक टेन की आउटफिट को पेस्टल ब्लू टोन के साथ पेयर कर सकते हैं. इस तरह की आउटफिट को आप सिंपल कम से कम ज्वैलरी के साथ पहन सकते हैं. पेस्टल कलर की ड्रेस के साथ मैचिंग या ऑल्टरनेट कलर की ज्वेलरी पेयर की जा सकती है.
बोहो और कश्मीरी स्टाइलिश ड्रेसेज़
समर में काफ्तान बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं. बोहेमियन प्रिंट हमेशा से ही टाइमलेस रहा है लेकिन इसके साथ ज्वेलरी पेयर करना काफी रिस्की है. शहनाज़ का काफ्तान और ट्रेडिशनल कश्मीरी लुक काफी एलिगेंट है. लेकिन इसे किसी स्पेशल लोकेशन या इवेंट में ही ट्राई किया जा सकता है.
अलग-अलग रंग के दुपट्टे को करें पेयर
अगर आप भी बिग बॉस 13 से शहनाज़ के फ़ैन हैं तो आपने ज़रूर देखा होगा कि शो में अक्सर शहनाज़ अपनी किसी भी आउटफिट के साथ दुपट्टा ज़रूर पेयर किया करती थीं. शहनाज़ लाइट कलर के सूट के साथ डार्क कलर का दुपट्टा ज़रूर कंबाइन करती हैं. शहनाज़ की कलेक्शन से 90 के दशक की एंब्रॉइडरी वाला कुर्ते, सिल्क और कॉटन के दुपट्टे आप भी ट्राई कर सकती हैं.
पंजाबी पटियाला सूट देसी लुक के लिए
ऑल व्हाइट पटियाला या मल्टीकलर पंजाबी पटियाला हो. अगर सही मेक अप और एक्सेसरीज़ के साथ पहना जाए तो हर शो और पार्टी में आपको सबसे अलग लुक देगा. शहनाज़ की ये पंजाबी च्वाइस एवरग्रीन है जिन्हें आप कॉन्फिडेंट होकर किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं.