अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के कारण अंबानी परिवार लाइमलाइट में हैं. हाल ही में श्लोका मेहता की बहन, डिजाइनर दीया मेहता जटिया ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें श्लोका मेहता मरमेड लुक में नज़र आ रही हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके इस खास लुक पर.
हाल ही में श्लोका मेहता की बहन, डिजाइनर दीया मेहता जटिया ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज़ शेयर कीं, जिसमें श्लोका ब्लू और गोल्डन कलर का का ग्लैमरस गाउन पहनें नज़र आ रही हैं. गाउन के साथ श्लोका ने नेकलेस और इयररिंग्स पहने हैं. वही, ओपन हेयरस्टाइल और सिंपल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
थ्री डे फेस्टिव के दौरान श्लोका ने लैवेंडर फ्लोरल एम्बेलिश्ड क्रॉप टॉप और स्कर्ट वाली टू-पीस ड्रेस पहनी थी. जामनगर प्री-वेडिंग बैश के दौरान, श्लोका मेहता लहंगे में देसी डीवा लग रही थीं.
हाल ही में अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्टिविटिस इटली में हुई. यह बिग फैट इवेंट 3 दिन तक चला, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. राधिका और अनंत की शादी इस साल 12 जुलाई को मुंबई शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हिंदू रीति-रिवाज से पूरी होगी.
यह भी देखें: Anant Radhika Pre Wedding: राधिका नहीं हैं किसी फैशनिस्टा से कम, रेड प्लीटेड ड्रेस में बिखेरा जलवा