Shoe Cleaning Hack: क्या आप भी जूतों के बार बार गंदे हो जाने से परेशान रहते हैं या फिर आपको उनसे आने वाली गंदी बदबू परेशान करती है? अगर हां तो हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं. आइये जानते है.
इन हैक्स को कंटेंट क्रिएटर आर्मेन एडमजान ने शेयर किये हैं. जिन्हें आप अपने जूतों को साफ करने के लिए अपना सकते हैं.
एक इंस्टाग्राम वीडियो में एडमजान ने बताया कि एक आलू को दो हिस्सों में काटकर सफेद जूते रगड़ें और फिर उसे साफ करने के लिए टिश्यू का इस्तेमाल करें. इसके अलावा अगर आपके जूते बदबूदार हैं, तो स्मेल से छुटकारा पाने के लिए उनमें रात भर टी बैग रखें.
इसी तरह, उन्होंने बताया कि अगर आपने केला खा लिया है, तो छिलके को फेंके नहीं. इसके बजाय, काले चमड़े के जूतों पर केले के छिलके का अंदर का हिस्सा रगड़ें, और लीजिए बिना किसी परेशानी के आपके जूते नए जैसे चमकने लगेंगे.
यह भी देखें: Shoe Cleaning Hack: आलू से चमक उठेंगे जूते, ट्राई करें ये आसान हैक और साफ़ करें गंदे जूते