Shraddha Kapoor in Orange Organza Saree: श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. डीवा को हाल ही में स्त्री 2 के टीज़र लॉन्च पर एक खूबसूरत ऑर्गेंज़ा साड़ी पहने देखा गया था. यह साड़ी गर्मियों के लिए बिलकुल परफेक्ट है. यह साड़ी काफी कम्फर्टेबल लग रही है जो इंडियन फैशन ब्रांड की है और काफी सस्ती है.
श्रद्धा पर ये साड़ी काफी जच रही है. इस ऑरेंज कलर की ऑर्गेंज़ा साड़ी में बेहद पर कलमकारी प्रिंट में फ्लोरल डिज़ाइन बना हुआ है. श्रद्धा ने इस साड़ी को जॉर्जेट प्लीटेड ब्लाउज के साथ पहना, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन है. यह शानदार साड़ी फैशन ब्रांड ध्रुवी पंचाल की है और इसकी कीमत ₹31,500 है.
अपने लुक को पूरा करने के लिए, डीवा ने गोल्डन हूप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने, साथ ही चूड़ियां और एक डायमंड की अंगूठी पहनी. उन्होंने अपने मेकअप को हल्का रखा और न्यूड आईशैडो और विंग्ड आईलाइनर लुक चुना. उन्होंने अपने लुक को एक छोटी सी काली बिंदी के साथ पूरा किया.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आने वाली इस फिल्म का एक टीज़र भी आज रिलीज़ किया जाएगा.
यह भी देखें: Anant Radhika Pre Wedding: राधिका के आउटफिट पर लिखा है अनंत का दिया लव लेटर, देखें कैसे हैं उनके लुक्स