Shraddha Kapoor Floral Pink Pant Suit: श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. वहीं श्रद्धा का फैशन सेंस भी किसी से कम नहीं है.
मुंबई में एक स्टोर लॉन्च इवेंट के लिए, श्रद्धा कपूर ने पिंक कलर का फ्लोरल पैंट सूट चुना, जो मानसून के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. जुहू में स्टोर लॉन्च के लिए श्रद्धा ने हाउस ऑफ पद्मसीता का आउटफिट पहना.
इस शानदार आउटफिट में वॉटर कलर से डिज़ाइन किए गए फ्रेश फ्लोरल प्रिंट, एक सिल्क फ्लोरल प्रिंटिड ब्लेज़र, एक क्रोशिया ब्रालेट और मैचिंग सिल्क ट्राउज़र पहना.
उन्होंने अपने लुक को पल्मोनस के व्हिस्परिंग विलो इयररिंग्स के साथ पूरा किया. इस जूलरी ब्रांड की को फाउंडर खुद श्रद्धा ही हैं. किमात की बात करें तो ये इयररिंग्स ₹2508 के है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का सीक्वल है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं.
यह भी देखें: Stree 2: ऑरेंज कलर की ऑर्गेंज़ा साड़ी में Shraddha Kapoor आईं नज़र, देखें कितनी है इसकी कीमत